इंदौर। शहर में आयोजित श्रीराम कथा का दिव्य भाव से आयोजन हो रहा है, जिसमें आज कई गणमान्य जनों ने सहभागिता कर आध्यात्मिक वातावरण में श्रीराम कथा का श्रवण किया। कथा स्थल पर व्यासपीठ का विधिवत पूजन-अर्चन कर सर्वमंगल की कामना की गई।
कथा परम पूज्य श्री उत्तम स्वामी जी महाराज के पावन सान्निध्य में सम्पन्न हो रही है। उनके मुखारविंद से रामकथा का श्रवण कर उपस्थित श्रद्धालु आध्यात्मिक आनंद में डूब गए। सत्संगमयी वातावरण में रामचरितमानस की गूढ़ भावनाओं ने सभी के मन को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।
इस पावन अवसर पर इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री कमलेश खंडेलवाल सहित अनेक श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में रामकथा की गरिमा के साथ-साथ सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक उन्नति का संदेश भी दिया गया।