भोपाल। माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मध्य प्रदेश आगमन पर प्रदेशवासियों की ओर से उनका हार्दिक स्वागत किया गया। श्री शाह के दौरे को प्रदेश के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के साथ वे राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में शामिल होंगे, जो विशेष रूप से दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश के लिए एक नया अध्याय रचने की दिशा में अहम माना जा रहा है। यह सम्मेलन सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम सिद्ध हो सकता है।
श्री अमित शाह के मार्गदर्शन से प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।