इंदौर में ‘Startup Ecosystem Valuation & Compliance’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में हुई विशेष चर्चा ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, इंदौर चैप्टर द्वारा आयोजन

इंदौर, 11 मई। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) इंदौर चैप्टर द्वारा आज ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में ‘Startup Ecosystem Valuation & Compliance’ विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों व वक्ताओं ने स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के मूल्यांकन एवं अनुपालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ता ने कहा, “मुझे कहते हुए गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्टार्टअप इंडिया योजना आज एक सफल आंदोलन बन चुकी है। इस दूरदर्शी पहल ने देश में आत्मनिर्भर स्टार्टअप संस्कृति को जन्म दिया है, जिसके चलते भारत की युवा प्रतिभा ने वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।”

वक्ता ने आगे कहा कि इस स्वर्णिम यात्रा में मध्यप्रदेश के स्टार्टअप्स ने भी प्रभावशाली योगदान दिया है और वे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

इस अवसर पर इंदौर चैप्टर के अध्यक्ष सीएस अमित बारंगे, पश्चिम क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सीएस अनुराग गंगराड़े, कार्यक्रम संयोजक सीएस हर्षवर्धन बर्वे, सीएस रोहित खंडेलवाल, सीएस अरविंद मीणा सहित कई प्रबुद्धजन और युवा उद्यमी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को स्टार्टअप से संबंधित मूल्यांकन, कानूनी प्रक्रियाएं, और अनुपालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *